दिल्ली-लखनऊ रेल मार्ग पर अचानक मेगा ब्लॉक लेने के कारण शुक्रवार को रेल यात्रियों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह 9:40 बजे से शाम 5:20 बजे तक मेगा ब्लॉक है। हापुड़ से आलमनगर तक पांच रेल सेक्शन में काम शुरू कराया गया। जिसके कारण बरेली-बनारस एक्सप्रेस को लखनऊ तक ही लाया गया। बरेली, शाहजहांपुर, तिलहर, कटरा में यात्री बरेली-बनारस एक्सप्रेस के इंतजार में बैठे रहे। लखनऊ से ही गाड़ी वापस लौटा दी गई। ब्लॉक के कारण 12 गाड़ियां प्रभावित रहने से यात्री सुबह से शाम तक परेशान हुए। एक तो उमस भरा दिन था। यात्री स्टेशनों पर गाड़ियों के इंतजार में परेशान हुए।

इन रेल सेक्शन में था ब्लॉक

  • हापुड़-मुरादाबाद- 9:40 से 13:40 बजे तक
  • मुरादाबाद-बरेली-11:45 से 15:45 बजे तक
  • बरेली-शाहजहांपुर-13:20 से 17:20 बजे तक
  • शाहजहांपुर-आलमनगर-8:40 से 11:40 बजे तक

कैंसिल थी यह गाड़ी

  • 54056-54055-दिल्ली मुरादाबाद दिल्ली पैसेंजर
  • 54377-54378-बरेली-प्रयाग पैसेंजर
  • 54251-54252-लखनऊ-सहारनपुर पैसेंजर

यह थीं इतनी लेट(एक्सप्रेस)

  • 15044-काठगोदाम-लखनऊ-2:00 घंटे
  • 14258-नई दिल्ली-बनारस-40 मिनट
  • 12318-अमृतसर-कलकत्ता-50 मिनट
  • 12392-नई दिल्ली-राजगीर-30 मिनट

शार्ट चलाई गई गाड़ियां

  • 14235-14236-बरेली-बनारस- लखनऊ से वापस
  • 55045-55046-सीतापुर-शाहजहांपुर पैसेंजर बरतरा-बरतरा से वापस
  • 55302-55301-काठगोदाम-मुरादाबाद पैसेंजर-रामपुर से वापस
  • 55308-55311-रामनगर-मुरादाबाद पैसेंजर-पीपलसाना से वापस