
सिमरिया थाना के कदले चौथा गांव में शुक्रवार की दोपहर एक विक्षिप्त को बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने पीट दिया। बाद में उसके भाई के गुहार लगाने के बाद ग्रामीणों ने छोड़ दिया। इस घटना की खबर मिलने के बाद सिमरिया पुलिस और विक्षिप्त के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे।
मिली जानकारी के अनुसार टंडवा प्रखंड के धनगडा निवासी दशरथ यादव का पुत्र संदीप यादव अपने विक्षिप्त भाई पिंटू को हजारीबाग से लेकर घर वापस आ रहा था। रास्ते में कदले चौथा गांव के पास संदीप मोटरसाइकिल में पेट्रोल भराने लगा। इस दौरान पिंटू बाइक से उतर कर एक घर में घुस गया।
इस पर घरवालों ने शोर मचा दिया। हल्ला-हंगामा सुनकर वहां जुटे ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर पिंटू को पीटना शुरू कर दिया। यह देख उसका भाई दौड़ कर ग्रामीणों से उसे छोड़ देने की चिरौरी करने लगा। संदीप के अनुरोध पर भीड़ काफी मुश्किल से पिंटू को छोड़ने पर सहमत हुई।
यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जुट गए। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद विक्षिप्त का
प्राथमिक इलाज कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया।