article main image
रेलवे ने लॉकडाउन में चलाई एक खास ट्रेन, बंगाल से लाती है हरी सब्जियांBy Live-Hindustan

देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में हो रही बढ़ोतरी की वजह से तीन मई तक लॉकडाउन लागू है। रेलवे ने भी सभी यात्री ट्रेनों को तीन मई तक के लिए निलंबित कर दिया है। इस बीच रेलवे ने एक खास कदम उठाया है।

लॉकडाउन की वजह से ताजी सब्जियां पहुंचने में हो रही दिक्कतों की वजह से रेलवे ने हावड़ा (पश्चिम बंगाल) से ताजी सब्जियां लाने ले जाने के लिए एक खास ट्रेन चलाई है। यह ट्रेन हावड़ा से चलकर अमृतसर तक जाती है और इसी ट्रेन से मुरादाबाद में हरी सब्जियों की सप्लाई हो रही हैं।

मालूम हो कि लॉकडाउन की वजह से लोगों को घरों के बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। सिर्फ आवश्यक वस्तुओं के लिए ही वे घर से बाहर निकल सकते हैं। ऐसे में आम लोगों को रोजमर्रा की चीजों के लिए कई दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है।

कोरोना से अब तक कितने संक्रमित?

वहीं, देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़ कर 480 हो गई है। संक्रमण के मामले बढ़ कर 14,378 हो गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी देश में कोविड-19 से 11,906 लोग संक्रमित हैं जबकि 1,991 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए हैं। उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। एक व्यक्ति विदेश चला गया है। इन मामलों में 76 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। शुक्रवार शाम से 28 लोगों की मौत हो चुकी है।