article main image
कोरोनाग्रस्त मुंबई से खचाखच भरकर आई पवन एक्सप्रेस, स्टेशन पर किसी की नहीं हुई जांचBy Live-Hindustan

कोरोना का प्रकोप बढ़ते ही महाराष्ट्र के मुंबई समेत कई जिलों में सबकुछ बंद कर दिया गया है। इससे वहां से लौटने वालों की भारी भीड़ शनिवार को पवन एक्सप्रेस से वाराणसी पहुंची। कोराना से लड़ाई के सारे इंतजाम स्टेशन पर ध्वस्त हो गए। वहां से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग तक नहीं हो सकी।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ने के कारण वहां रहने वाले यूपी, बिहार के लोग ट्रेनों से वापस आने लगे हैं। शनिवार को कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची दरभंगा जाने वाली पवन एक्सप्रेस में भारी भीड़ थी। उतरने वालों से कहीं ज्यादा, यहां से बिहार के लिए जाने वाले लोग थे। किसी की भी जांच की व्यवस्था नहीं थी।

ट्रेन के जनरल कोच में अधिक भीड़ के कारण यात्री नहीं बैठ सके। इसके बाद स्लीपर कोच में ही यात्री घुस गये। स्लीपर कोच का हाल जनरल जैसा था। एसी तृतीय श्रेणी कोच में भी यात्री घुस गये थे। किसी तरह लोगों को घर पहुंचने की जल्दी थी। बता दें कि एहतियात के तौर पर पहले रेलवे ने पवन एक्सप्रेस को रद कर दिया था, लेकिन यात्रियों का दबाव बढ़ने पर इसे रिशेड्यूल कर चलाया गया है। महाराष्ट्र की विभिन्न कंपनियों में काम करने वाले मजदूर लौट रहे हैं।

आज मुंबई से चार स्पेशल ट्रेनें आएंगी वाराणसी

मुंबई से वापस आने वाले यूपी के यात्रियों की संख्या बढ़ने के बाद मुंबई से चार स्पेशल ट्रेनें चला दी गई हैं। इनमें से एक ट्रेन मंडुवाडीह रुकेगी, एक कैंट रेलवे स्टेशन, दो अन्य ट्रेनें यहां रुकते हुए गोरखपुर तक के लिए जाएंगी। ऐसे में यहां आने वाले यात्रियों की स्कैनिंग से लेकर जनता कर्फ्यू का पालन कराने तक की बड़ी चुनौती रेल प्रशासन की होगी। अगर यात्री स्टेशन परिसर में ही रुकते हैं, तो इनके लिए भोजन की चुनौती भी होगी।
पहली स्पेशल ट्रेन मंडुवाडीह में सुबह 4.15 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन यहां कैंट पर भी रुकेगी। दूसरी ट्रेन सुबह 5.45 बजे कैंट स्टेशन पर रुकने के बाद गोरखपुर जाएगी। दोपहर 12.30 बजे एक अन्य स्पेशल ट्रेन यहां आएगी। जबकि शाम 6.30 बजे ट्रेन कैंट स्टेशन पहुंचेगी।

इसके अलावा रविवार को जनता कर्फ्यू के दिन मुंबई से महानगरी एक्सप्रेस सुबह 4.40 बजे, एलटीटी-मंडुवाडीह एक्सप्रेस भोर में 3.45 बजे, काशी एक्सप्रेस दोपहर 12.55 बजे, पवन एक्सप्रेस दोपहर 1.40 बजे, कामायनी एक्सप्रेस शाम 7.25 बजे, रांची एक्सप्रेस शाम 7.40 बजे वाराणसी कैंट स्टेशन पर पहुंचेगी। हालांकि स्टेशन निदेशक आनंद मोहन का कहना है कि कैंट स्टेशन पर आने वाली मुंबई की ट्रेनों के यात्रियों की जांच थर्मल स्कैनर से होगी, इसके बाद ही जाने दिया जाएगा।

वंदेभारत के यात्रियों की भी नहीं कराई जांच, लगाई फटकार
कैंट रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग में लापरवाही पर सीआईटी लाइन धर्मेंद्र कुमार मिश्रा को निदेशक ने जमकर फटकार लगाई। निर्देश के बाद भी वंदेभारत एक्सप्रेस के यहां आने पर किसी की ड्यूटी नहीं लगाई गई थी। डांट के बाद पवन एक्सप्रेस के समय टीसी की ड्यूटी लगाई गई। प्रथम व द्वितीय प्रवेश द्वार पर जांच शुरू कराई गई।

फूड स्टाल पर बनाया हुआ खाना नहीं मिलेगा आज
वाराणसी। स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों के यात्रियों को फूड स्टाल पर बनाया तैयार खाद्य सामग्री नहीं मिलेगी। केवल पैक्ड आइटम ही बेचने के लिए रेल अफसरों का निर्देश है। कैंट, मंडुवाडीह और सिटी रेलवे स्टेशन के वेटिंग हाल में सेनेटाइजर रखवा दिया गया है। बाथरूम में साबुन रख दिया गया है। ताकि अगर कोई भी यात्री आये तो बिना बचाव के न आये।