
झारखंड में गुरुवार तक कोरोना के 137 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए लिए गए। इनमें से 117 की रिपोर्ट आ गई। राहत की बात यह है कि इनमें सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव रही। गुरुवार को राज्य में 27 नए संदिग्धों के सैंपल लिए गए थे , इनमें सात की रिपोर्ट आ गई है वह सभी निगेटिव हैं। यानी गुरुवार
आईडीएसपी के स्टेट इंचार्ज डॉ राकेश दयाल ने बताया कि बुधवार तक लिए गए सभी 110 सैंपल में से किसी में कोराना की पुष्टि नहीं हुई है। जबकि, गुरुवार को राज्य भर में 27 संदिग्धों के सैंपल लिए गए। इसमें से 07 की रिपोर्ट आ गई है। सभी 07 की रिपोर्ट निगेटिव है। यानी गुरुवार तक राज्य भर में 137 संदिग्धों के सैंपल की जांच कराई गई है। इसमें से 117 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 20 की रिपोर्ट अभी नहीं आई है।
डॉ दयाल ने बताया कि राज्य भर में गुरुवार को जिन 27 लोगों के सैंपल लिए गए। इसमें सर्वाधिक रांची में 07, देवघर में 04, बोकारो में 03, धनबाद में 03, हजारीबाग में 2, मिलिट्री हॉस्पिटल, नामकुम में 01, पूर्वी सिंहभूम में 04, सरायकेला में 01, और पश्चिमी सिंहभूम में 02 संदिग्धों के सैंपल लिए गए।
देश भर में मरीजों की संख्या 700 पार :
कोरोना वायरस से भारत समेत दुनिया बुरी तरह त्रस्त हो चुकी है। देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच गुरुवार को कोरोना संक्रमण से रिकॉर्ड छह मरीजों की मौत हो गई। इन खबरों के बीच राहत की बात ये है कि कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी की दर स्थिर है। गुरुवार को संक्रमण के 89 नए मामले मिले, जो बुधवार से दो अधिक हैं। 23 मार्च को सर्वाधिक 107 नए मामले सामने आए थे। 24 मार्च 51, 25 मार्च 87 और 26 मार्च 89 नए मरीज मिले थे। भारत में कुल मामले 700 के करीब पहुंच चुके हैं।