कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. भारत में हर दिन इसके नए केस सामने आ रहे हैं. इस खतरनाक वायरस के चलते देशभर में लगभग सब कुछ ठप्प सा हो चुका है. स्कूल-कॉलेज, मॉल, सिनेमा और कई जगह पार्क भी बंद किए गए हैं. लेकिन अब रेलवे की तरफ से भी भीड़ को रोकने के लिए एक कदम उठाया गया है. रेलवे ने 6 डिविजन में प्लेटफॉर्म टिकट का रेट बढ़ा दिया है.

भारतीय रेलवे की तरफ से ये कदम कोरोनावायरस से बचने के लिए लिया गया है. रेलवे का मानना है कि इससे बेवजह लोग प्लेटफॉर्म और स्टेशन पर आने से बचेंगे और भीड़ कम होगी.

रेलवे की तरफ से मुंबई, वडोदरा, अहमदाबाद, रतलाम, राजकोट और भावनगर में प्लेटफॉर्म टिकट का रेट बढ़ाया गया है. यहां प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर अब 50 रुपये कर दी गई है.

भारत में तीन मौतें

कोरोनावायरस से भारत में अब तक कुल 3 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र के मुंबई स्थित कस्तूरबा हॉस्पिटल में मंगलवार को तीसरी मौत हुई. मृतक की उम्र 64 साल थी, जिन्होंने पिछले दिनों दुबई की यात्रा की थी. दुनियाभर में नोवेल कोरानावायरस की वजह से 7000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें सबसे ज्यादा मौतें चीन में हुई हैं. चीन के बाद इटली और ईरान में कोरोनावायरस का बड़ा कहर देखने को मिला है.

Also Read: कोरोनावायरस: केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन ने खुद को अलग रखा