
ऋषि कपूर कैंसर का इलाज कर वापस भारत आ गए हैं। बता दें कि ऋषि 11 महीने बाद अपनी बीमारी का इलाज करा कर भारत आए हैं। इस दौरान उनकी पत्नी भी हमेशा उनके साथ रही हैं। इन 11 महीनों में नीतू हमेशा ऋषि कपूर का सपोर्ट पर बन कर रहीं। अब हाल ही में नीतू ने उस पूरे 11 महीने का एक्सपीरियंस शेयर किया है। नीतू ने इंस्टाग्राम पर नोट लिखा, 'पिछले 11 महीने कहां चले गए? बहुत ही लंबा रास्ता था. ये एक ऐसा पेज था जिसने मुझे सिखाया और बहुत बदलाव किए'।
बीमारी के वक्त बच्चे बन गए थे ऋषि कपूर: नीतू कपूर...
कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान नीतू ने बताया था कि वो ऋषि कपूर की केयर टेकर बन गई थीं। नीतू ने कहा था, 'ऐसा हो गया कि वो बच्चे बन गए थे और उनको दर्द ना महसूस हो इसके लिए मैं कुछ भी करने को तैयार थी'।
ऋषि कपूर ने भी इसी इंटरव्यू में नीतू की तारीफ करते हुए कहा था, 'नीतू मेरा सपोर्ट सिस्टम थीं। वो हमेशा मेरे साथ चट्टान बनकर खड़ी रहीं। नीतू के बिना मैं कहीं नहीं जा सकता हूं।'
बता दें कि इन मुश्किल भरे दिनों में नीतू खुद भी पॉजिटिव रहती थीं और ऋषि कपूर को भी पॉजिटिव रखने की कोशिश करती थीं। इतना ही नहीं, वो वहां से भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थीं।