article main image
मालगाड़ियों से भेज सकेंगे छोटे पार्सलBy Live-Hindustan

ट्रक नहीं चल रहे तो कारोबारी छोटे सामान मालगाड़ियों से भेज सकते हैं। लोगों की जरूरतों को समझते हुए रेलवे ने छोटे सामानों को एक से दूसरे स्थान पर पहुंचाने की व्यवस्था की है।

हावड़ा और नई दिल्ली के बीच जरूरत के सामानों को लेकर मालगाड़ी नियमित रूप से चल रही है। बुंदेलखंड में जरूरत के सामानों को पहुंचाने के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने एक कोच की ट्रेन चलाई है। मालगाड़ियों में सिर्फ घरेलू जरूरत के सामानों को पहुंचाने पर जोर दिया गया है।

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि सड़क परिवहन लगभग ठप होने पर रेलवे ने जरूरी सामानों को पहुंचाने की जिम्मेदारी संभाली है। इसमें रेलवे एक पैकेट पार्सल भी पहुंचाएगा। उत्तर मध्य रेलवे में चल रही 200 मालगाड़ियों में 35 ट्रेनें खाद्यान और उर्वरक का परिवहन कर रही हैं। इनके अलावा दवाई, कोयला पेट्रोलियम आदि का भी परिवहन किया जा रहा है।