article main image
कोरोना से लड़ने के लिए रेलवे बनाएगा रैपिड रिस्पांस टीमBy TheQuint

नई दिल्ली, 18 मार्च (आईएएनएस)| कोरोना से लड़ने के लिए भारतीय रेल रैपिड रिस्पांस टीम का गठन करेगा। इससे रियल टाइम में इस वायरस पर नजर रखी जा सकेगी। इसका फैसला आज एक उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता रेल मंत्री पीयूष गोयल ने की। बैठक में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी.के. यादव के अलावा बोर्ड के सभी सदस्य मौजूद थे। बैठक में सभी जोन के जेनरल मैनेजर और डीआरएम वीडियो कॉन्फ्रें सिंग के जरिये मौजूद थे। बैठक में फैसला किया गया कि हर जोन में एक क्वारंटाइन फेसिलिटी बने और स्वच्छता और सफाई पर खास ध्यान रखा जाए।

यह फैसला किया गया कि स्वास्थ्य मंत्रालय के सभी दिशा निर्देशों का प्रचार प्रसार हो और इस पर सख्ती से अमल हो। यह भी तय किया गया कि रेलवे सभी स्टेशनों पर सहायता केंद्र बनाएगा, ताकि जरूरत पड़ने पर लोगों को जरूरी सुविधा मुहैया कराया जा सके। यह भी तय किया गया है कि ट्रेन में टॉयलेट, एसी कोच और पैंट्री कोच को बार बार सैनिटाइज किया जाए। ट्रेन और रेलवे स्टेशन को बार बार सैनिटाइज किया जाए बार-बार पब्लिक एड्रेस सिस्टम से कोरोना के बचाव के लिए प्रचार किया जाए।

रेलवे पर आवश्यक भीड़ को जमा होने से रोकने के लिये सभी रेलवे जोन को निर्देश दिया गया। यह भी आदेश दिया गया है कि रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट अगर जरूरी हो तो 50 रुपये तक बढ़ाया जा सकता है। बैठक में रेल मंत्री ने कहा कि जब तक कोरोना वायरस पर जीत सुनिश्चित नहीं होती, रेलवे का यह अभियान जारी रहना चाहिए।