उड़ीसा से कटिहार जा रही श्रमिक स्पेशला ट्रेन को मानसी थाना क्षेत्र के धर्मचक गांव के पास बुधवार को चेनपुलिंग कर प्रवासी मजदूरों ने भागने का प्रयास किया। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों और ट्रेन के सुरक्षा बलों ने तत्परता दिखाते हुए प्रवासी मजदूरों के प्रयास को विफल कर दिया।

ट्रेन उड़ीसा के कटक से कटिहार जाने की बात कही जा रही है। जानकारी के अनुसार रन थ्रू स्पेशल ट्रेन जैसे ही मानसी रेलवे स्टेशन से निकली प्रवासी मजदूरों ने चेन पुलिंग कर दिया। ट्रेन धर्मचक गांव के पास रुकते ही उस पर सवार कुछ प्रवासी मजदूरों ने भागने का प्रयास किया। जिसे सुरक्षा बलों और ग्रामीणों ने डंडे आदि का भय दिखाकर फिर ट्रेन में चढ़ा दिया।

कुछ देर तक अफरातफरी मची रही। इसके बाद ट्रेन कटिहार के लिए रवाना कर दी गई। सूचना पर जब तक मानसी रेलवे स्टेशन से आरपीएफ इंस्पेक्टर और जवान पहुंचे ट्रेन खुल चुकी थी। आरपीएफ इंस्पेक्टर विद्यासागर पांडेय ने बताया कि स्कॉर्ट के जवान और ग्रामीणों की सक्रियता से एक भी लोग ट्रेन से उतरकर भाग नही सके।