
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता को अपने बोल्ड अंदाज के लिए जाना जाता है। ईशा की तुलना कई बार हॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस एंजेलिना जोली से की जाती है और कुछ यूजर्स उन्हें गरीबों की एंजेलिना जोली कहते हैं। अब हाल ही में ईशा ने इस पर बात की और बताया कि इस कमेंट को सुनने से उन्हें बहुत गुस्सा आता है।
एंजेलिना से अपनी तुलना पर ईशा ने कहा, 'सच कहूं तो मुझे ऐसा नहीं लगता है कि मैं उनके जैसी लगती हूं। कुछ दिनों पहले मैंने हम दोनों के कोलाज देखे जो काफी वायरल हो रहे थे। लेकिन मैंने कभी अपनी तुलना उनसे नहींकी। मैं हमेशा से अपनी मां की तरह ही दिखती हूं।'
ईशा ने आगे एंजेलिना को लेकर कहा, 'वह सबसे हॉट महिलाओं में से एक हैं। लेकिन जब मुझे लोग गरीबों की एंजेलिना जोली बोलते हैं तो बहुत गुस्सा आता है। मैं जैसी दिखती हूं ये मेरे मम्मी-पापा की देन है।'
कुछ दिनों पहले रिलेशनशिप किया था कंफर्म...
ईशा ने कुछ दिनों पहले ही अपना रिलेशनशिप कंफर्म किया है। दरअसल, ईशा ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें वह स्पेन बेस्ड बिजनेसमैन मैन्यूअल कैंपॉस ग्वॉलर के साथ नजर आ रही हैं। फोटो पोस्ट करते हुए ईशा लिखता था, 'आई लव यू सो मच, माई लव'।
ईशा ने मैन्यूअल के बारे में बात करते हुए हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था कि मैन्यूअल इस समय स्पेन में हैं और वह ऐसे वक्त में मुझे शांत रखने की कोशिश कर रहे हैं। ईशा ने कहा था, 'मेरे ब्वॉयफ्रेंड स्पेन में आइसोलेशन में हैं और हर तरह की सावधानी बरत रहे हैं। वह मुझे वायरस के बारे में बता रहे हैं और मैं शायद पहले ही मानसिक रूप से इस लॉकडाउन के लिए तैयार हो चुकी थी। मैं उनसे हर रोज बात कर रही हूं, वीडियो कॉलिंग कर रही हूं। और वह ठीक हैं, बेहतर स्वास्थ्य में हैं इस बारे में जानकारी रख रही हूं। सच कहूं, तो एक वही हैं जो मुझे शांत रखने की कोशिश कर रहे हैं।'