पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज शाहिद अफरीदी एक बार फिर पिता बने हैं। उनके घर नन्ही बेटी पैदा हुई है। शाहिद अफरीदी ने इंस्टाग्राम के जरिए सभी को इस बात की सूचना दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'ईश्वर का असीम आशीर्वाद और दया मुझ पर बरकरार है। मेरी चार अद्भुत बेटियां पहले से ही हैं और एक और के आ जाने से पांच हो गई हैं।' आप सब के साथ इस गुड न्यूज को शेयर कर रहा हूं।'
शाहिद अफरीदी कुछ दिन पहले अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए थे जब उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी ने हिंदी सीरियल देखकर आरती उतारने की नकल की तो गुस्से में उन्होंने अपना हाथ मारकर टीवी को तोड़ दिया था।
इसको लेकर उनकी काफी आलोचना भी हुई थी। यह बात उन्होंने तब बताई जब अफरीदी से एक कार्यक्रम में पूछा गया था कि क्या उन्होंने कभी टीवी तोड़ा है? इस पर अफरीदी ने कहा कि अपनी पत्नी के कारण उन्होंने एक बार टीवी तोड़ा था।
NZ XI vs IND Practice Match: बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद इन गेंदबाजों पर रहेंगी सबकी निगाहें