article main image
फैसला: आनंद विहार में कोविड कोच खड़े होंगे, ट्रेन पुरानी दिल्ली से जाएंगीBy Live-Hindustan

आनंद विहार रेलवे स्टेशन से परिचलान मंगलवार से बंद हो जाएगा। यहां से चलने वाली सभी ट्रेनों का परिचालन अब पुरानी दिल्ली से रेलवे स्टेशन से किया जाएगा। कोरोना मरीजों के लिए बने आइसोलेशन कोच को आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर खड़ा करने के मद्देनजर रेलवे ने यह फैसला लिया है। उत्तर रेलवे मंडल की ओर से इस संबंध में रविवार को आदेश जारी कर दिया गया है। आनंद विहार रेलवे स्टेशन से कुल चार ट्रेन चलती है।

आदेश के मुताबिक प्लैटफॉर्म नंबर 1 से 7 तक पर मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड वाले रेल डिब्बे आनंद विहार पर खड़े किए जाएंगे। इसके कारण यहां से चलने वाल ट्रेनों का परिचालन 16 जून से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से होगा। यात्रियों को इस बारे में एसएमएस नोटिस बोर्ड के जरिए सूचित करने को भी कहा गया है। रेलवे का कहना है कि इस दौरान किसी ट्रेन को रद्द नहीं किया जाएगा।

इनका स्टेशन बदला: आनंद विहार से रक्सौल सत्याग्रह स्पेशल, आनंद विहार से मुजफ्फरपुर संपर्कक्रांति एक्सप्रेस, आनंद विहार से गाजीपुर सिटी, आनंद विहार से बापूधाम मोतिहारी स्पेशल ट्रेन का संचालन मंगलवार से अब पुरानी दिल्ली से किया जाएगा। रेलवे के मुताबिक अगले आदेश तक यह फैसला प्रभावी रहेगा।

चार राज्यों के लिए कोच: कोरोना से बढ़ते मामलों और आइसोलेशन बेड की बढ़ती मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे ने चार राज्यों में 204 आइसोलेशन कोच को तैनात किया है। इसमें भी 54 सिर्फ दिल्ली में लगाए गए हैं, जो शकूरबस्ती स्टेशन के डिपो में लगाए गए हैं। आने वाले समय में यह संख्या बढ़कर 500 हो जाएगी।

हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com