दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सोमवार 23 मार्च को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी. दिल्ली मेट्रो ने मौजूदा हालात को देखते हुए ‘सोशल डिस्टैंसिंग’ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ये फैसला लिया है. इतना ही नहीं, रात 8 बजे के बाद भी किसी लाइन पर मेट्रो सर्विस नहीं चलेंगी.

दिल्ली मेट्रो ने कोरोनावायरस के तेजी से हो रहे असर को देखते हुए सोमवार को अपनी सेवाओं में कुछ बदलाव का फैसला किया है. शनिवार 21 मार्च को दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

सोमवार को कुछ इस तरह रहेंगी मेट्रो सर्विस-

सुबह 6 बजे से 8 बजे तक

मेट्रो सर्विस सोमवार को सुबह 6 बजे से शुरू होंगी और 8 बजे तक हर 20 मिनट के अंतराल में मिलेगी.

इस दौरान सिर्फ अहम सेवाओं से जुड़े लोगों को मेट्रो में जाने दिया जाएगा. इनमें अस्पताल, फाय़र डिपार्टमेंट, बिजली विभाग, पुलिस जैसे अहम सेवाएं शामिल हैं. सिर्फ उन्हीं लोगों को मेट्रो स्टेशनों में जाने दिया जाएगा, जो अपना आइडेंटिटी कार्ड दिखा पाएंगे.

सुबह 8 बजे से 10 बजे तक

इस दौरान मेट्रो अपनी नियमित सेवाओं की तरह चलेगी. यानी सामान्य दिनों की तरह कुछ मिनटों के अंतराल पर ही मेट्रो मिलेंगी.

इस दौरान आम जनता भी मेट्रो सेवाओं का इस्तेमाल कर सकती है. साथ ही किसी भी तरह के आईडी प्रूफ की जरूरत नहीं होगी.

सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक

इस दौरान कोई भी मेट्रो ट्रेन नहीं चलेंगी. हालांकि जो ट्रेन 10 बजे तक अपने शुरुआती स्टेशन से निकल चुकी होंगी, सिर्फ वो ही अपने आखिरी स्टेशन तक जाएंगी.

शाम 4 बजे से 8 बजे तक

शाम 4 बजे से एक बार फिर ट्रेनों की सर्विस चालू होगी और अपने सामान्य फ्रीक्वेंसी से ही चलेंगी. इस दौरान आम जनता भी इसमें सफर कर सकेगी.

रात 8 बजे से

रात 8 बजे के बाद कोई भी ट्रेन नहीं चलेगी. हालांकि 8 बजे निकलने वाली आखिरी ट्रेन अपने आखिरी स्टेशन पर पहुंचने तक चलती रहेगी.

इसके साथ ही सोमवार को पूरे दिन के लिए मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग भी बंद रहेंगी. इससे पहले भी दिल्ली मेट्रो ने सोशल डिस्टैंसिंग को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील के बाद डीएमआरसी ने रविवार को पूरे दिन के लिए मेट्रो सर्विस बंद करने का फैसला किया था. उससे पहले भी डीएमआरसी ने लोगों को मेट्रो के अंदर यात्रियों को एक सीट छोड़कर बैठने और खड़े होकर यात्रा न करने की सलाह दी थी.

Also Read: मेट्रो, ट्रेन, मार्केट... जनता कर्फ्यू के दिन क्या-क्या बंद रहेगा?