कोरोना वायरस से दुनियाभर में हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे में हाल ही में जर्मनी से भारत आए 4 लोग जो गरीबरथ ट्रेन से सूरत जाते हुए पालघर में उतार दिया गया। दरअसल उनके हाथों पर होम क्वारेंटाइन का स्टैंप था। आइसोलेट रहले की चिकित्सकीय राय के बावजूद वे ट्रेन में घूम रहे थे। उनके हाथ पर मोहर देखते ही उन्हें टीसी द्वारा रास्ते में उतार दिया गया। पश्चिमी रेलवे के पीआरओ ने ये जानकारी दी।

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 147 हुए

देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आने के बाद इस घातक विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 147 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन मामलों में दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र में जान गंवाने वाले तीन लोग और 25 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। मंत्रालय ने बताया कि संक्रमित लोगों के संपर्क में आए 5,700 से अधिक लोगों पर निकटता से नजर रखी जा रही है।

दिल्ली में संक्रमण के अब तक 10 मामले सामने आए हैं जिनमें एक विदेशी शामिल हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में एक विदेशी समेत 16 मामले दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र में तीन विदेशियों समेत 41 मामले सामने आए हैं, जबकि केरल में दो विदेशी नागरिकों समेत 27 मामले दर्ज किए गए हैं।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 11 मरीज हैं। लद्दाख में संक्रमण के मामले बढ़कर आठ हो गए हैं और जम्मू-कश्मीर में इसकी संख्या बढ़कर तीन हो गई है। तेलंगाना में दो विदेशियों समेत पांच मामले सामने आए हैं। राजस्थान में दो विदेशियों समेत चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड और पंजाब में एक-एक मामला सामने आया है। हरियाणा में 14 विदेशियों समेत 16 लोग संक्रमित हैं।