नई दिल्ली से बनारस जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में अन्ना मवेशी आकर कट गया। मवेशी के इंजन में फंसने से ट्रेन फतेहपुर स्टेशन के आउटर पर खड़ी रही। इंजीनियर्स की टीम के पहुंचने पर शव हटाए जाने पर 15 मिनट बाद ट्रेन को रवाना किया।

वंदे भारत जैसे ही करीब 11:30 बजे फतेहपुर स्टेशन के आउटर पर पहुंची, तभी लाइन पार कर रही अन्ना गाय ट्रेन की चपेट में आ गई। इंजन में मवेशी के फंसने पर ट्रेन रुक गई। चालक दल ने कंट्रोल रूम और स्टेशन मास्टर को हादसे की सूचना दी। वंदे भारत के खड़ी होने की सूचना पर स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई। स्टेशन अधीक्षक, आरपीएफ और अन्य विभागों की अफसर व इंजीनियर्स की टीम मौके पर पहुंची। किसी तरह इंजन में फंसे मवेशी के शव को बाहर निकाला गया।

स्टेशन अधीक्षक राजीव लोचन शुक्ला ने बताया कि मवेशी की चपेट में आने से सुपर सेमी कुछ देर के लिए खड़ी थी। बाद में उसे रवाना कर दिया