article main image
गोरखपुर जंक्शन: आरक्षण केंद्र के तीन काउंटरों से बुकिंग शुरू, रिफंड के लिए भीड़By Live-Hindustan

दो महीने से बंद चल रहे रेलवे के टिकट आरक्षण केन्द्र के तीन काउंटर शुक्रवार से खुल गए। पहले ही दिन काउंटरों पर अच्छी खासी भीड़ थी। टिकट बुक कराने वालों से ज्यादा रिफंड लेने वालों की भीड़ थी। लेकिन रिफंड नहीं होने से उन्हें लौटना पड़ा।

अभी तक टिकटों की बुकिंग अभी तक ऑनलाइन ही हो रही थी लेकिन शुक्रवार से आरक्षण काउंटर खोलने का निर्देश रेलवे बोर्ड से आ गया। जिसके बाद बुकिंग क्लर्कों और स्टॉफ को सूचना देकर बुलाया गया। करीब 11 बजे काउंटर खुल गया। सुरक्षा के लिहाज से आरपीएफ की भी ड्यूटी लगाई गई थी। इसके पहले बहुत सारे लोग रिफंड लेने पहुंच गए। उन्हें बताया कि अभी सिर्फ टिकटों की बुकिंग होगी। दोपहर दो बजे तक दिल्ली व मुंबई की ट्रेनों में करीब 50 टिकट बुक हुए थे। आरक्षण पर्यवेक्षक ने बताया कि सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक काउंटर खुलेंगे।

एक जून से दिल्ली और मुंबई से चलने वाली सभी ट्रेनें फुल हो गई हैं। कन्फर्म टिकट बुक हो चुका हैं। कई ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहा है। शुक्रवार को कई यात्री कन्फर्म टिकट की आस में पहुंचे थे लेकिन वेटिंग देख टिकट नहीं ले सके।