article main image
वरुण धवन की मौसी का निधन, एक्टर ने गायत्री मंत्र लिखकर दी श्रद्धांजलिBy Live-Hindustan

लॉकडाउन के बीच वरुण धवन की मौसी का निधन हो गया है। वरुण ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने मौसी के साथ अपनी फोटो शेयर कर गायत्री मंत्र भी लिखा है। वरुण ने साथ ही में मौसी के लिए मैसेज लिखा, 'लव यू मौसी, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।'

वरुण के इस पोस्ट पर फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उनकी मौसी को श्रद्धांजलि दी है।

बता दें कि वरुण अपनी मौसी के काफी करीब थे। पिछले साल मदर्स डे के मौके पर वरुण ने अपनी मौसी को भी विश किया था। उन्होंने अपनी मां और मौसी की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'हैप्पी मदर्स डे मेरी मां और मौसी को क्योंकि मौसी हैं मां जैसी'।

वरुण की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में थीं। फिल्म को मिक्स रिस्पॉन्स मिला था।

गरीबों की एंजेलिना जोली कहे जाने पर ईशा गुप्ता को आया गुस्सा, तुलना होने पर कही यह बात

उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो अब वह फिल्म 'कुली नंबर 1' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान लीड रोल में हैं। इस फिल्म के जरिए वरुण और सारा पहली बार साथ काम कर रहे हैं। हालांकि लॉकडाउन की वजह से अभी फिल्मों का सारा काम रुका हुआ है।