कोरोना वायरस के चलते दुनिया का एक तिहाई हिस्सा अपने घरों में लॉकडाउन है। वहीं भारत में भी 21 दिनों के लॉकडाउन का एलान कर दिया गया है। ऐसे में हिमाचल से एक वीडियो सामने आया है जहां लोग हनुमान आरती के लिए मंदिर जाने की जगह अपनी अपनी छतों पर ही मंदिर की आरती के साथ आरती गा रहे हैं। ये वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है।

बता दें कि भारत समेत दुनिया बुरी तरह त्रस्त हो चुकी है। देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच गुरुवार को कोरोना संक्रमण से रिकॉर्ड छह मरीजों की मौत हो गई। इन खबरों के बीच राहत की बात ये है कि कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी की दर स्थिर है। गुरुवार को संक्रमण के 89 नए मामले मिले, जो बुधवार से दो अधिक हैं। 23 मार्च को सर्वाधिक 107 नए मामले सामने आए थे। 24 मार्च 51, 25 मार्च 87 और 26 मार्च 89 नए मरीज मिले थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में गुरुवार को बताया कि संक्रमण की बढ़ोतरी की दर में कमी के संकेत दिख रहे हैं। वहीं दूसरी ओर समुदाय में संक्रमण नहीं फैला है।इधर शुक्रवार को राजस्थान के भिलवाड़ा में एक और शख्स की कोरोना से मौत हो गई। शख्स किड्नी की बीमारी और ब्लड प्रेशर से पीड़ित था।

बता दें कि इस बीमारी के कारण यूरोप और न्यूयॉर्क की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गयी हैं। अमेरिका में कारोबारियों,अस्पतालों और सामान्य नागरिकों की मदद करने के लिए अभूतपूर्व 2,200 अरब डॉलर के आर्थिक पैकेज को मंजूरी दी गयी है। इस योजना में हर वयस्क को 1,200 डॉलर और बच्चे को 500 डॉलर दिए जाएंगे।दुनिया भर में कम से कम 2.8 अरब लोग यानी धरती की एक तिहाई से अधिक आबादी पर लॉकडाउन की वजह से यात्रा करने पर रोक लगी हुई है। उधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वायरस के खिलाफ लड़ाई में कीमती समय बर्बाद करने के लिए दुनिया के नेताओं को फटकार लगाई और कहा कि हमने पहले मौके को गंवा दिया और अब यह दूसरा अवसर है जिसे नहीं गंवाना चाहिए। इस बीमारी के कारण 22,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।