article main image
लॉक डाउन में जंक्शन पर एस्केलेटर निर्माण कार्य ने भरी रफ्तारBy Live-Hindustan

जंक्शन के एक नंबर प्लेटफार्म पर आरपीएफ थाने के पास एस्केलेटर निर्माण कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है। आरपीएफ थाना के पास एक लिफ्ट और एस्केलेटर का कार्य शुरू किया जा चुका है। इस एक्सेलेटर का निकास सर्कुलेटिंग एरिया की ओर होगा। इसलिए यहां सीनियर सेक्शन इंजीनियर का ऑफिस भी तोड़ा गया है। हालांकि चार नंबर प्लेटफार्म पर भी एक एस्केलेटर और लिफ्ट लगाई जाएगी।

रेल अधिकारियों का कहना है, बरेली जंक्शन पर रेल मंत्रालय से तीन एस्केलेटर और तीन लिफ्ट लगाने का अनुमोदन हुआ था। एक प्राइवेट कंपनी की लिफ्ट और एस्केलेटर का ठेका दिया गया। आरक्षण बिल्डिंग के सामने एस्केलेटर बन गया है। जबकि एक नंबर प्लेटफार्म पर ही थाने के पास एक्सेलरलेटर और लिफ्ट निर्माण को लेकर अब फिर कवायद शुरू हुई है। सीनियर सेक्शन इंजीनियर के ऑफिस को तोड़कर जगह खाली की जा चुकी है। संबंधी कम्पनी एस्केलेटर और लिफ्ट का कार्य शुरू कर आएगी। जनवरी में यहां काम शुरू कराया गया था। 22 मार्च से लॉकडाउन ने सभी कार्यों को रोक दिया। रेल मंत्रालय ने बन्द पड़े निर्माण कार्यों को फिर से गति दे दी है। यह वही एस्केलेटर है, जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने रेल मंत्रालय तक मांग की थी। इसका निकास सर्कुलेटिंग एरिया की ओर रहेगा।

स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह का कहना है, कई महीने से एक्सेललरेटर निर्माण कार्य बंद पड़ा था। रेल मंत्रालय के आदेश पर इंजीनियरिंग विभाग ने फिर से कार्य शुरू करा दिया है। 3 से 4 महीने में यह कार्य पूरा करने का लक्ष्य है।