article main image
साबरमती से 12 सौ मजदूरों को लेकर बरेली स्टेशन पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेनBy Live-Hindustan

लॉकडाउन के चलते दूसरे प्रदेश में फंसे श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन मंगलवार को बरेली पहुंची। अपने समय से करीब चार घंटे की देरी से 12 सौ श्रमिकों को लेकर ट्रेन बरेली आई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस मुस्तैद रही।

अहमदाबाद के साबरमती रेलवे स्टेशन से भूखे-प्यासे 12 सौ मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन बरेली जंक्शन पर पहुंच गई है। ट्रेन को बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर रोका गया। ट्रेन के कई कोच खाली थे। ट्रेन के रुकते ही जंक्शन पर मौजूद मेडिकल की टीम सतर्क हो गई। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर एक-एक करके सभी श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद उन्हें बस में बैठाकर उनके घरों को रवाना किया गया।

लॉकडाउन के चलते गुजरात में फंसे से कई मजदूर

काम की तलाश में बरेली जिले से कई मजदूर दूसरे प्रदेशों में गए थे। कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी। लॉकडाउन के बाद से आवागम बंद हो गया था। इसके चलते सभी मजदूर दूसरे प्रदेशों में फंसकर रह गए थे। हालांकि लॉकडाउन में सवारी न मिलने से कुछ मजदूर पैदल ही अपने घरों को चल दिए थे। इसके बाद भी काफी संख्या में श्रमिक अपने घरों को नहीं लौट पा रहे थे। इन्हें खाने-पीने में भी काफी परेशानी हो रही थी। श्रमिकों की इस परेशानी को देखते हुए सरकार ने इन्हें उनके घर पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई। सोमवार को यह ट्रेन साबरमती